दीवानी न्यायालय के आदेश पर धारा 376; 394 ‘; 506; 504 मुकदमा लालगंज कोतवाली में हुआ दर्ज इस केस के विवेचना अधिकारी अपराधी दबंग गैंगरेपरो से सांठगांठ कर चार सीट भेजने और गिरफ्तारी करने में कर रहे हैं हेरा फेरी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के अंतर्गत निवासिनी पीड़ित महिला संध्या मौर्य पत्नी सर्वेश कुमार उर्फ पिंकू मौर्य के साथ योगी सरकार में उसी गांव के निवासी 7 लोग मिलकर 1 सप्ताह तक गैंगरेप किया था यह मामला लगभग 2 साल से चल रहा है पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था तब पीता महिला ने रायबरेली दीवानी न्यायालय कोर्ट नंबर 12 मैं न्याय की गुहार लगाई जिससे न्याय मजिस्ट्रेट जज ने 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली लालगंज को एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद भी दबंग अपराधी गैंगरेपर पुलिस से सांठगांठ कर पुलिस विवेचना अधिकारी को गुमराह करते हुए राजनीतिक और दलालों के साथ मिलकर पीड़ित महिला के पति सर्वेश कुमार पर क्रश मुकदमा बनाकर समझौता का दबाव बराबर बनाया जा रहा है अगर ऐसा ही पुलिस करती रही तो अपराध घटने के बजाय बढ़ते रहेंगे और अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते रहेंगे गैंगरेपर खुलेआम क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में बाहर घूम रहे हैं जिससे पीड़ित महिला संध्या मौर्य अपने पति के साथ दबंग अपराधी गैंगरेपर की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सीओ लालगंज और पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस महानिदेशक लखनऊ व माननीय मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि कोतवाली लालगंज के विवेचना अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं

जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य उर्फ पिंकू मौर्य रायबरेली