उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के ऊंचाहार तहसील थाना जगतपुर के अंतर्गत ग्राम जढ़ैया निवासी अनिल कुमार मुख्यालय होमगार्ड लखनऊ में तैनात है इनका कहना है कि पाटीदार राम मिलन मौर्य नेता कई लोगों की हिस्से की जमीन 10 बिस्वा जबरन कब्जा कर रखा है जिसको ऊंचाहार तहसील के राजस्व विभाग की टीम मौके पर आकर नाम जोकर सबके हिस्से की जमीन 2 — 2 विश्वा निकाली थी भू माफिया व दबंग शासन प्रशासन से लेकर कैबिनेट मंत्रियों तक अपनी पहुंच बताने वाला राममिलन मौर्य किसी को किसी भी कीमत में जमीन छोड़ने को तैयार नहीं और यह कहता है कि तुम लोग जानते नहीं हो मेरी पहुंच मौजूदा सरकार बीजेपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तक है मैं जो चाहूंगा वही होगा तुम लोगों को जमीन नहीं दूंगा तुमको जो करना हो कर लो लकवा गाटा संख्या 6 है
जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.