उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील व विकास खंड आदर्श ग्राम बहाई अंबारा संपर्क मार्ग बजरंग चौराहा से गांव की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों तरफ कचौड़ी से नालियां भर गई है और नालियों में घास फूस जामी हुई है गांव के लोगों का रात दिन का आना-जाना बराबर बना हुआ है जिससे पास पड़ोस के लोगों और आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं जबकि सरकार ने हर गांव में सफाई कर्मी तैनात किए हैं जिससे स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला भी रखा है लेकिन पता नहीं क्यों आदर्श गांव में कभी भी कोई सफाई कर्मचारी नहीं दिखाई देता है या फिर ब्लॉक के अधिकारी ग्रामसभा क्षेत्रीय अधिकारी उस सफाई कर्मी से कमीशन लेकर गांव में गंदगी फैलाने का अभियान चला रखा है
तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.