लालगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम बहाई पूरब टोला अंबाला संपर्क मार्ग सड़क के किनारे श्याम लाल गौतम के बगल में अज्ञात चोरों ने काली सिंध

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील व थाना लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई पूरब टोला अंबारा संपर्क मार्ग श्यामलाल गौतम के बगल में अज्ञात चोरों ने सेंध काट दिया है 9 इंची दीवाल जो पक्के ईटों से बनी थी उसको काट कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ ले नहीं जा पाए उस घर में कोई भी नहीं रहता जिसमें ताला लगा हुआ था उस गरीब महिला अपने बच्चों के साथ बाहर शहर में रहती हैं जिसका पति बीमारी के कारण कई साल पहले मर चुके हैं पास पड़ोस के लोगों ने निकट रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई मैं अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है क्षेत्रीय पुलिस जांच में जुट गई

तहसील संवाददाता शिवम मौर्य रायबरेली