उत्तर प्रदेश (दैनिक जन्मभूमि) प्रयागराज फूलपुर बाबूगंज- बाइक से अपने बीमार पिता को इलाज के लिए ले जाते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर जमा भीड़ से अवगम ठप हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवागमन सामान्य कराया।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी हरीश चंद पटेल 21 वर्ष पुत्र राममूरत शानिवर सुबह अपने बीमार पिता को बाइक से दवा के लिए फूलपुर जा रहा था। वह अभी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत पुरेभुलई गांव स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पास पहुंचा ही था कि इंटरलॉकिंग की ईंट लाद कर तेज रफ्तार ट्रैक्टर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक सहित बीमार राममूरत दूर छिटककर घायल हो गए वहीं हरिश्चन्द के सिर रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे इफको पुलिस चौकी इंचार्ज रामकेवल यादव ने शव को कब्जे में लेकर आवागमन सामान्य कराए। ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया।
शिव बहादुर यादव जिला प्रभारी प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.