उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर जलालपुर अंबेडकरनगर।धोखाधड़ी कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि निकाल लेने के मामले में जांच शुरू हो गई है।। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद उपकृषि निदेशक ने कृषि प्रसार अधिकारी को जांच सौंपते हुए तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
बीते दिनों जलालपुर तहसील अन्तर्गत मुरवाह व कन्नूपुर गांव के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि भूमिहीन के नाम से बचत खाता खुलवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि धोखाधड़ी कर निकाला जा रहा है। जिन व्यक्तियों का बचत खाता खुलवाया गया है, उनमें कुछ ऐसे भी हैं, जो कक्षा पांच, कक्षा आठ व कक्षा 12 के छात्र हैं। इनके नाम कोई खतौनी नहीं है। इसके बावजूद संबंधित के नाम से बचत खाता खोल दिया गया है। जो खाता खोला गया है, उसमें आधार कार्ड तो संबंधित का लगा है, लेकिन निवास स्थान मूल गांव से अलग अलग दर्शाया गया है। ऐसे सभी खातों में मोबाइल नंबर भी बदल दिए गए हैं। ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद उनकी समस्या को न्यूज़ में दो अलग अलग दिन मुरवाह व कन्नूपुर के मामले के तौर पर न्यूज़ को प्रमुखता से प्रकाशित किया ।न्यूज़ को जिला प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया। डीएम राकेश कुमार मिश्र के सख्त निर्देश के बाद कृषि विभाग हरकत में आया। उपकृषि निदेशक ने पूरे मामले की जांच उपसंभागीय कृषि प्रसाद अधिकारी राजमंगल चौधरी को सौंप दी है। साथ ही तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि जांच शुरू होते ही बड़ा फर्जीवाड़ा और भी गंभीर ढंग से उभरकर सामने आएगा। पूरे प्रकरण में कृषि व डाक विभाग के कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है। कारण यह कि खाता खोले जाने से लेकर खतौनी के सत्यापन तथा धन निकाल लिए जाने आदि के मामले में जवाबदेही तय की जाएगी। इससे निश्चित रूप से कइयों पर गाज गिरेगी। उधर उपकृषि निदेशक ने बताया कि जांच रिपोर्ट तीन दिन में देने को कहा गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुरूप कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.