हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जफराबाद,जौनपुर :अन्तरजनपदीय कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व 02 बार अभिरक्षा से फरार अपराधी को थाना जफराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को अपराधी के पास से नाजायज गांजा व अवैध कट्टा के साथ 303 बोर मय कारतूस बरामद हुआ।

अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर अंकित कुमार, के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जफराबाद मदनलाल मय हमराह चौकी प्रभारी उ0नि वरूणेन्द्र कुमार राय मय हमराह कर्मचारीगणों द्वारा ग्राम अहमदपुर में थाना सुरेरी के हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी भूपेन्द्र सिंह उर्फ बच्ची पुत्र जिलेदार सिंह उर्फ जे0डी0 निवासी मारिकपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर जो पूर्व में 02 बार अभिरक्षा से फरार हो चुका है तथा उस पर करीब दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा .303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर तथा 01 किलो 500 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह उर्फ बच्ची उपरोक्त के विरूद्व थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 145/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट व मु0अ0सं0 146/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा जा रहा हैं।