उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
करंजाकला- पंचायत चुनाव का एलान भले ही न हुआ हो लेकिन सभी दावेदार मैदान में उतर चुके है कोई अपनी ओर जनहित में किये गए कार्यो को गिनाकर खुद को योग्य जनप्रतिनिधि साबित करने पर तुला है। तो कोई मौजूदा प्रतिनिधि की कलई खोदने में लगा है। करंजाकला ब्लाक के बरैयाकाज़ी ग्राम पंचायत का माहौल भी इससे जुदा नही है पक्ष विपक्ष दोनों ही चुनावी बयार को महसूस करते हुए अपनी गोटी फिट करने में जुटे हुए है करीब 3 हजार आबादी वाले इस ग्राम पंचायत के प्रधान रविन्द्र यादव निक्कु लगातार 10 वर्षो से प्रतिनिधि कर रहे है खास बात यह है कि वर्ष 2010 में वह सामान्य सीट से चुनें गए थे वर्ष 2015 में सीट सामान्य हुआ तो फिर जीत हासिल किए इस बार चुनाव में भी उनका दावेदारी तय मानी जा रही है। हैट्रिक लगाने को बेताब निक्कु यादव को पटखनी देने के लिए गांव के कई खेमे रणनीति बनाने में जुटे है। वैसे वह अभी से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए है प्रधान के सामाजिक कार्यो की सक्रियता देखकर भी इसका अंदाजा स्पष्ट लगाया जा रहा है बरहाल, ग्रामीण गवई राजनीति से परे-हटकर ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को प्रतिनिधित्व सौंपने के मूड में है गाँव के अभिषेक शुक्ला(मीडिया प्रभारी) बताते है कि विकास करना तो सभी जिम्मेदार प्रतिनिधियों का कर्तव्य है लेकिन विकास करने के प्रति गंभीर होना अलग बात है इसलिए उसी को हम लोग गाँव का मुखिया चुनेंगे जो लोगो के दुःख के साथ-साथ गाव का विकास करेगा इन्होंने ये भी कहा कि अभी पंचायत चुनाव की कोई सुगबुगाहट नही है लेकिब संभवित प्रत्याशी अभी से अपनी गोटी फिट करने में जुटे है वह अपना प्रतिद्घ़न्ति वर्तमान प्रधान को मान रहे है उनके हर कमियों को घूम-घूम कर बता रहे है शुक्ला जी कहते है कि गांव का मुखिया उसे चुनना चाइये जो गाँव मे चार चाँद लगाए और वर्तमान प्रधान गाँव के विकास करने में कोई कोर- कसर नही छोड़ा है तभी तो प्रधान निक्कु यादव की तारीफ दूर-दूर तक गाँव मे होती है।प्रधान निक्कु यादव का कहना है
गाँव के सभी पुरवा में युद्ध स्तर पर काम हुआ है कुछ स्थानों पर नाली न होने के कारण जल निकासी की समस्या हो रही है कुछ सड़को की मरम्मत की जरूत है इसके लिए प्रस्ताव दिया गया है,सुचारू विधुत आपूर्ति के लिए पोल लग चुका है कुछ स्थानों पर जर्जर हो रहे तारो को बदलने के लिए विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
You must be logged in to post a comment.