लालगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़ित दलित लड़की का तहरीर व मुकदमा लिखने से किया इनकार दिखाया कोतवाली गेट के बाहर का रास्ता

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के अंतर्गत ग्राम धनऊ मजरे दतौली का मामला प्रकाश में आया है उसी गांव के दबंगों ने सदाबहार पुत्री शालिनी देवी के घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट किया और शालिनी देवी के सर पर लाठी-डंडों से वार करते हुए हाथ पकड़ कर बाहर की तरफ खींच रहे थे तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर सारागांव दर्पण और दबंग छत्रपाल लोधी स्वर्गीय प्यारेलाल सोनू मोनू अंकित पुत्र गढ़ छत्रपाल लोधी और बीनू पत्नी छत्रपाल निवासी गण उपरोक्त इन लोगों ने छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए पीड़ित सालनी भटरा स्तन पर हाथ लगाते हुए ₹536 निकाल लिए जब सारा गांव बचाने के लिए दौड़ा तो उपरोक्त प्रति पक्षी गण मौके से फरार हो गए जब प्रार्थिनी और गांव वालों की सहायता से रजिस्टर्ड 112 पुलिस नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर या कहा कि आप लोग का अस्पताल में जाकर मेडिकल और दवा पट्टी करवाएं उसके बाद थाने आकर पहली देकर मुकदमा लिखा है लेकिन लालगंज पुलिस ने तहरीर और मुकदमा लिखने से किया इनकार और कोतवाली से बाहर निकाल दिया

जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली