उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज में नाबालिग दलित युवक लॉकअप के अंदर मर जाने से विधानसभा सरेनी क्षेत्र में चारों तरफ आक्रोश फैल गया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया उसके बाद सूचना पाते ही मौके पर न्याय पिए तेजतर्रार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने मौके पर आकर जांच पड़ताल करते हुए कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया उसके बाद नाबालिक मृतक के पिता बेहटाकला के तहरीर पर हलका इंचार्ज अरविंद कुमार मौर्य और जेपी यादव कोतवाली लालगंज को सस्पेंड कर दिया है कोतवाली लालगंज के और अफसरों पर गाज गिर सकती है भुतहा वालों से या पता चला है कि लालगंज पुलिस अपने बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन कोतवाली पुलिस का यह बचाओ असंभव साबित होते हुए जिले के अधिकारियों के आगे बोनी दिखाई दे रही है
चीफ ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.