उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज ग्राम पूरे धनुऊ मजरे दतौली कोतवाली लालगंज का मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब उसी गांव के निवासी दबंग्ग अपराधी छत्रपाल लोधी पुत्र प्यारेलाल सोनू लोधी मोनू लोधी और अंकित लोधी पुत्र गढ़ छत्रपाल निवासी उपरोक्त ने रात्रि 8:00 बजे के लगभग घर में घुसकर असलम और लाठी-डंडों के साथ हमला बोलते हुए दलित समाज की लड़की शालिनी देवी अनुसूचित जनजाति थारू कहां पकड़कर खींचते हुए ₹536 स्थान पर हाथ लगाते हुए छीन लिए और उसके साथ छेड़छाड़ किया लड़की के चिल्लाने विरोध करने पर सर पर वार करते हुए लोग लोहान कर दिया जब आसपास और गांव वाले दौड़े तो दबंग अपराधी उपरोक्त मौके से फरार हो गए जब पीड़ित पक्ष कोतवाली तहरीर लेकर पहुंचा तो वहां की पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार करते हुए कोतवाली गेट के बाहर निकाल दिया तब गांव में आक्रोश फैल गया और गांव वाले पीड़ित पक्ष को लेकर न्याय प्रिय सीओ लालगंज कार्यालय पर पहुंचकर आपबीती बताते हुए तहरीर दीया और दबंग अपराधियों पर मुकदमा लिख कर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि क्षेत्राधिकारी C 0 लालगंज दबंग अपराधियों पर मुकदमा लिखा कर दलित समाज की लड़की को न्याय दिलाते हैं या फिर तहरीर ठंडे बस्ते में रख देते हैं
जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.