भू माफियाओं ने चम्पा देवी की पैतृक भूमि को फर्जी तरह से जबरन कब्जा करने की कोशिश की है

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज सोरांव थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में चंम्पा देवी 80 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला है इनकी बहु सन्नो देवी भी विधवा है,सन्नो देवी पैरालाइज होने से गंम्भीर हालत में अस्वस्थ हैं मौका देख कर भू माफियाओं ने चंप्पा देवी की जगह भतीजी भानु पांडेय को दिखा कर के फर्जी तरीके से चंप्पा देवी की जमीन राजनारायण, साहबपुर प्रयागराज के नाम बैनामा करा ली, जब इस बात की जानकारी चंप्पा देवी को हुई तो, मानो- चंप्पा देवी की पैरों ताले जमीन खिसक गई स्थानीय थाना क्षेत्र व तहसील में उपजिलाधिकारी को संपूर्ण प्रकरण को लिखित शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई लेकिन मामला यही तक नही रुका चंप्पा देवी और बहु सन्नो देवी का आरोप है की अब दबंग व भू-माफिया किस्म के लोग जो लेहरा तिवारीपुर के हैं पिंटू तिवारी, बब्लू त्रिपाठी, रविकांत मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, हरषू मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, ने जबरन पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करते हैं और धमकी देते है की जमीन व गांव छोड़ कर भाग जाओ नहीँ तो किसी दिन तुम्हारे पूरे परिवार की हत्या करवा देंगें किसी को भी पता नही चलेगा,
चंप्पा देवी और सन्नो देवी को बसअब कोर्ट और प्रशाशन ही एक मात्र सहारा है जो उन्हें न्याय दिला सकता है,

रिपोर्ट:- शिव बहादुर प्रयागराज