उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) रायबरेली 2 सितंबर कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गी शिव नारायण मिश्रा निकट आरटीओ ऑफिस मिश्रा मार्केट हरदासपुर थाना मिल एरिया प्रार्थी की हरदासपुर आरटीओ ऑफिस के सामने मिश्रा मार्केट है जिसमें किराए पर दुकानदार व व्यवसाई लोग काम करते हैं जेपी गांव के ही कुछ लोग अजय व अरुण पुत्र हरीश चंद साहू व संजय व राहुल व 15 अज्ञात लड़के पूरी मार्केट हुआ गौरीगंज कस्बे में कट्टा लगाकर वसूली करते हैं वह पैसा न देने पर दुकानदारों को गंदी गंदी गालियां वह जान से मारने की धमकी तथा दुकान का सामान तोड़ देने व मारपीट करते हैं आज सुबह 10:30 बजे लगभग मिश्रा मार्केट दुकान पर आए वह अवैध उगाही के रूप में गुंडा टैक्स मांगने लगे तब दुकानदारों ने असमर्थता जताई तो विपक्षी गढ़ मारपीट करने लगे वह सामान फेंकने लगे तब पुलिस को सूचना दिया वह पुलिस को आता देख भाग कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए प्रदीप घटना की सूचना दे रहा है अगर यह गुंडागर्दी रोकी ना गई तो दुकानदारों की अपूरणीय क्षति होगी वह रायबरेली जनपद की छवि खराब होगी यह प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए अवैध उगाही रोकते हुए गुंडागर्दी बंद करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाए
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.