जिला मुख्यालय पर ही मंदिर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम मुर्गा काटने का व्यापार स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर 2 सितंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद ही निर्देश दिया था कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले में किसी प्रकार का मीट-मछली, मुर्गा न ही कटेगा और न ही बिकेगा इसके बावजूद जिला मुख्यालय पर ही मंदिर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम मुर्गा काटने का व्यापार किया जा रहा है लेकिन किसी की नजर इस पर नही पड़ रही है। बस स्टेशन गेट के दीवार से सटकर सार्वजनिक शौचालय के बगल यह दुकान खुलेआम चल रही है जिसका न कोई लाइसेंस है न ही कोई आदेश है। सार्वजनिक स्थान पर मुर्गा काटने के कारण राहगीरों कों काफी दिक्कत हो रही है। पुलिस ने भी इससे आंख बन्द कर रखा है। बस स्टेशन क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार की दुकानों को खुलवा कर उनसे किराया तक वसूला जा रहा है जिस पर स्थानीय लोगों में रोष है। नियमानुसार मंदिर अथवा विद्यालय परिसर से दो सौ मीटर के क्षेत्रफल में इस प्रकार की दुकानों का संचालन नही किया जा सकता लेकिन इसके बावजूद यदि इनका संचालन हो रहा तो उसका जिम्मेदार कौन है। इस सम्बन्ध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय का कहना है कि उनके विभाग ने जिले में किसी को भी लाइसेंस नही जारी किया है, जो भी दुकानें संचालित हैं वे सब अवैध हैं। उन्हें बन्द करवाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर