उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर 2 सितंबर l अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में बसखारी पुलिस को सफलता मिलने की खबर है।जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बसखारी थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह अपने हमराही पुलिसकर्मी ज्ञान पटेल व शिवाकांत पांडेय के साथ किछौछा दरगाह में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किछौछा चौकी प्रभारी ने रसूलपुर दरगाह केवटाही मार्ग पर घेराबंदी कर केवटाही की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। जिसे पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी मात्रा 1 किलो 250 ग्राम बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम अफसर खान पुत्र मोहम्मद अलताफ निवासी डोडों बसखारी बताया। जिसके विरुद्ध बसखारी पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी ने बताया कि एक आरोपी को अवैध गाजे के साथ पकड़ गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.