उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करा दिया जाए तथा सभी बैंकों पर आधार सेंटर खोला जाए क्योंकि अब सभी योजनाएं आधार नंबर पर आधारित है।उन्होंने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपनी अपनी योजनाओं का डाटा अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी से शेयर कर के निस्तारण कराएं अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि जिन जिन योजनाओं में बैंकों की शून्य प्रगति है संबंधित बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी कराएं अगर एक सप्ताह के अंदर निस्तारित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए एटीएम पर सभी बैंक हैंड सेनीटाइजर आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं इसके साथ ही बैंकों में भीड़ अधिक हो रही है उसकी भी व्यवस्था करा दी जाए। बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, अलार्म एक्टिव रहें जिन बैंकों के खराब हो गए हैं वह तत्काल ठीक करा ले बैंकों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं आप लोग सुनिश्चित करें।उन्होंने बैंक के अधिकारियों से यह भी कहा कि जिन जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र आप द्वारा वापस किए जाते हैं तो उसमें संबंधित अधिकारियों को रीज़न सहित अवश्य लिखा जाए ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि नीति आयोग में जो बिंदु लिए गए हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने समीक्षा के दौरान ऋण जमा अनुपात, कृषि, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण व शहर, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, बाबासाहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन कार्यक्रम, वित्तीय समावेशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।उन्होंने सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को शासकीय योजनाओं का जो लक्ष्य दिया गया है उनके आवेदन पत्र स्वीकृत करते हुए तत्काल लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें नहीं तो आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में निदेशक आरसेटी तुलसी राम को निर्देश दिए कि कोविड-19 को देखते हुए युवा स्वरोजगारो को प्रशिक्षण दिलाया जाए प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित कर ली जाएं। तथा जो योजनाएं संचालित है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जीएमडीआईसी एस के केसरवानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह सहित संबंधित अधिकारी व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.