उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 02 दिसम्बर 2019 (सू0वि)-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सिरकोनी तथा राजकीय बीज भण्डार का औचक निरीक्षण किया।
ब्लाक के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न मिलने तथा आलमारियों में जंग लगे होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिये। ब्लाक मे अधूरे पडे़ आवासीय भवनों की जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि भवन आर.ई.एस. द्वारा बनवाये जा रहे थे जो कि धनाभाव के कारण रूके पडे है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा सहायक अभियन्ता डीआरडीए की कमेटी आवासीय भवनो की जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करेगी। ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक 03 अगस्त से नही हुयी है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को 01 जनवरी 2019 से ब्लाकवार क्षेत्र पंचायत की हुई बैठकों की रिपोर्ट उपल्बध कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के पर्यवेक्षण में ब्लाक में सभी व्यवस्थाए ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्हांेने मनरेगा सेल के विस्तार से निरीक्षण किया। विकास खण्ड के 68 गावो में से 36 में कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने वशीरपुर गांव में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो की जांच कमेटी बनाकर करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो का लम्बित भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं को चिन्हित करने तथा अस्थायी गौशाला बनाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने गौशाला सम्बन्धी शिकायत पर सही रिपोर्ट न लगाने पर खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के अधिक मामले लम्बित होने के कारण सहायक विकास अधिकारी (पं) परमानन्द को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर, मूवमेन्ट रजि0 का निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। बहरीपुर निवासी दूलरा देवी पत्नी रामफेर द्वारा शिकायत की गयी कि उसके आवास का पैसा किसी और के खाते में भेज दिया गया और उसे अपात्र घोषित कर दिया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बीज भण्डार के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई आलमारी को पेन्ट कराने, स्टाक रजि. ठीक करने, बाहर दीवाल पर बीज की उपलब्धता लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने वितरण रजि. पर तिथि एवं फोन नम्बर अंकित न करने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि स्टाक का मिलान कराये कि कब कितना गेंहू आया कितना बचा और कितने की बिक्री हुयी।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
———-
You must be logged in to post a comment.