उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या कोरोना महामारी से बचाव हेतु ग्राम दौलतपुर टांडा जनपद अंबेडकरनगर में प्रवक्ता एच0 टी0 इंटर कालेज श्री राकेश वर्मा सर के निर्देशन में तथा बी0 पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट मास्टर श्री मोहम्मद आरिफ खान सर के नेतृत्व में बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के सदस्यों द्वारा ग्रामवासियों का ऑक्सीजन लेवल और पल्स रेट का परीक्षण सकुशल किया गया। इस अवसर पर एच0 टी0 इंटर कालेज के अध्यापक श्री अरूण कुमार द्विवेदी, बादल विश्वकर्मा (कब मास्टर) तक्षशिला अकादमी, स्काउट मोहम्मद हम्माद खान, अब्दुल कय्यूम, कोनल गुप्ता, मोहम्मद अमजद आदि उपस्थित रहें। इस पुनीत कार्य पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, ग्रुप के अध्यक्ष श्री नौशाद अली सिद्दीकी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट अयोध्या मंडल श्री अवनीश कुमार शुक्ला ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.