ग्राम प्रधान को बधाई देकर बजवायी तालियाँ

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

खुटहन ( जौनपुर) 9 सितंबर
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के अलग अलग गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क और तालाबो का स्थलीय निरीक्षण किया। शेरपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में फैली हरियाली को देख खुशी जाहिर किया। उन्होंनो ग्राम प्रधान अखंड यादव को बधाई देकर उनके सम्मान में तालियाँ बजवायी। डीएम ने वहां मौजूद शिक्षको से संस्कार युक्त बेहतर शिक्षा देने को कहा। उन्होने पार्क में लगभग पांच बिश्वा भूभाग में लगायी गई मखमली घास की हरियाली देख खुशी जाहिर किया।

बुधवार की दोपहर अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुँचें डीएम बगैर रुके वहां से सीधे शेरपुर गांव पहुंच गये। जहाँ विद्यालय प्रांगण में लगभग दो बीघे भूभाग में 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में लगी मखमली घास, फाक्सीटेल, बोतल पाम, फाइकस, साइकस, सफेद फुरमिलिया, एक्जोरा, डिफिना, करोटन, डेरिकिपाम, क्रिसमस ट्री, चाँदनी, मुसंदा और कामिनी के लगे हरे भरे पौधो को देख प्रसन्नता जाहिर की। प्रांगण में लगे झूले पर छात्रों को बैठवाकर झुलवाया
अनिल कुमार रिपोर्ट जिला मीडिया प्रभारी लखनऊ