हिंदी दिवस पर ऑनलाइन होगी प्रतियोगिताएं

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छिपाबड़ोद में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी दिवस 14 सितंबर 2020 को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा तैयार कर ली गई है एवं आचार्य दीदियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन कर लिया गया है, जिसमें यह तय हुआ है कि कौन-कौन सी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन संपन्न कराई जा सकती है। कार्यक्रम प्रभारी मेघराज नागर ने बताया कि हिंदी दिवस पर निबंध लेखन चित्रकला ,सुलेख व जूम एप पर श्रुतिलेख प्रतियोगिताएं ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी। प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी दोनों विषयों में रहेगी।इस प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को पुरस्कृत किया जाएगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद