1 दिन के वेतन कटौती को लेकर पंचायत राज कर्मियों ने आदेशों की जलाई होली

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय में पंचायत राज कर्मियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट कर आदेशों की होली जलाई जानकारी देते हुए बताया गया है कि सरकार ने सभी विभागों विभागों के कर्मचारियों का वेतन काटा गया जिससे पंचायत राज कर्मचारी नाराज है और आज इसको लेकर पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत राज के कर्मचारी अधिकारियों ग्राम विकास अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने सरकार के आदेशों की होली जलाई और विरोध प्रकट किया पंचायत राज कार्मिकों ने राज्य सरकार द्वारा एक दिन के वेतन कटौती के विरोध में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर एकजुट होकर आदेशों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया, इस दौरान पंचायती राज से संबंधित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद