हिंदी को वैश्विक प्रतिष्ठा दिलाने का प्रयास करें – प्रो एन.सी गौतम,कुलपति

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट – महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि भारत देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने वाली हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी है। हम सभी को अपनी क्षेत्रीय भाषाओं के साथ साथ हिंदी भाषा का विशिष्ट सम्मान करना चाहिए। हिंदी भाषा को वैश्विक स्तर की ख्याति तथा प्रतिष्ठा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कुलपति प्रो गौतम ने इस अवसर पर वीडियो क्लिपिंग भी जारी की।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट