लाइनबाजार पुलिस ने कई चोरों को अवैध तमंचे व चोरी के वाहन के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

जौनपुर : थाना लाइनबाजार पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, दो अवैध पिस्टल के साथ 11 अदद कारतूस 32 बोर , एक स्कार्पियों, 07 मोबाइल फोन व 25700 नगद के साथ 06 शातिर चोर को गिरफ्तार किया।

जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के निर्देशन में अंकित कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक लाईनबाजार जय प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में व0उ0नि0 देवेन्द्र दूबे व उ0नि0 रामध्यान यादव व हे0का0 चन्द्रमा पाण्डेय व का0 नौरंगी व हे0का0 गोविन्द यादव व का0 अजय गौड मय सरकारी जीप वाहन सं0- यू0पी0 62 ए0जी0 0241 के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी के रसैना तिराहे पर चेकिंग कर रहा थे कि सूचना प्राप्त हुई कि चांदपुर की तरफ से एक स्कार्पियों बिना नम्बर की आ रही है जिसमें अपराधिक किस्म के लड़के बैठे हुए है जिनके पास असलहा भी है। सूचना पर उक्त पुलिस बल द्वारा चांदपुर आरा मशीन के पास एकवारगी दबिश देकर एक काली स्कार्पियों रोकवाकर चेक किया गया तो स्कार्पियों के अन्दर 6 अभियुक्त बैठे पाये गये। जिनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम अजय यादव पुत्र रामदवर यादव नि0 चितारा थाना- दीदीरगंज जनपद- आजमगढ़ जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल सिल्वर कलर तथा मैगजीन में दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद सैमसंग A- 70 एन्ड्राइड बरामद हुआ, दूसरे ने अपना रोशन सिंह पुत्र वेदप्रकाश सिंह नि0 ककोहिया थाना- सिकरारा, जौनपुर बताया जिसके कब्जे से एक काले रंग का 32 बोर का पिस्टल मैगजीन में दो अदद जिन्दा कारतूस व एक सैमसंग एन्ड्राइड फोन बरामद हुआ, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिनाश त्रिपाठी पुत्र स्व0 शिरिस्त दत्त त्रिपाठी नि0 खरुवा थाना- गुलरिहा, गोरखपुर के पास से दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक रेडमी एन्ड्राइड मोबाइल तथा 23700/- रूपये बरामद हुआ, चौथे ने अपना नाम अजीत सिंह पुत्र स्व0 अनिल कुमार सिंह नि0 बेलसडी थाना- सिकरारा, जौनपुर बताया जिसके पास से दो एन्ड्राइड मोबिल (OPPO व I-PHONE) व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, पांचवे ने अपना नाम दिनेश जयसवाल पुत्र विरेन्द्र जयसवाल नि0 जंघई बाजार थाना- सरायममरेज जिला प्रयागराज बताया जिसके पास से एक वीवो कम्पनी का एन्ड्राइड फोन,दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व कुल दो हजार रूपये बरामद हुआ तथा छठवें व्यक्ति ने अपना नाम आकाश सिंह पुत्र स्व0 विनय सिंह नि0 महरेव पुरेव थाना- जलालपुर, जौनपुर जिसके पास से एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल oppo कम्पनी व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर का बरामद हुआ । बरामदगी के सम्बन्ध में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रोशन सिंह व अजय यादव को 2014 में थाना वासी मुम्बई पुलिस द्वारा असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों के अन्य अपराध के बारे में जानकारी की जा रही है।