एंबुलेंस पर तैनात 16 कर्मचारियों की संविदा की अवधि अक्तूबर में खत्म नोटिस से कर्मचारियों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर। अपनी जिंदगी दांव पर लगा मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले 16 एंबुलेंस कर्मियों के लिए बुरी खबर है। जिले में संचालित चार एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस पर तैनात 16 कर्मचारियों की संविदा की अवधि अक्तूबर में खत्म होने वाली है। संबंधित कंपनी द्वारा इस आशय का नोटिस कर्मचारियों को भेज दिया गया है। इससे कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।
कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन को पत्र भेजकर कोरोना काल में कंपनी की इस मनमानीपूर्ण कार्रवाई को रोके जाने की मांग की है। कहा कि कोरोना काल में उनके साथ इस तरह की मनमानी करना उचित नहीं होगा।
गौरतलब है कि जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस सेवा जीवीकेएमआरआई सिकंदराबाद आंध्रप्रदेश की कंपनी द्वारा संचालन किया जा रहा है। कंपनी द्वारा 11 सितंबर को संबंधित कर्मचारियों को एक पत्र भेजा गया जिसमें अक्तूबर में उनकी संविदा समाप्त कर दिए जाने की जानकारी दी गई है। इससे कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हर कोई हलाकान है। रोजी-रोटी से लेकर बेहतर स्वास्थ्य का संकट है। एंबुलेंस कर्मचारी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना पॉजिटिव से लेकर सभी तरह के मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच इस खबर से एंबुलेंस कर्मियों में चिंता का माहौल है।
एंबुलेंस कर्मचारी संघ जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि कंपनी की इस मनमानी से कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है। एंबुलेंस स्टॉफ डॉ. अजय कुमार निषाद, संगमलाल, वीरेंद्र पटेल, सत्यनारायण यादव, शिवकुमार वर्मा आदि ने कंपनी के इस निर्णय का काफी विरोध किया है।
कहा कि हम लोग इस वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना अपने परिवार से दूर रहकर भी आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं। इसके बावजूद हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला संगठन मंत्री बजरंग प्रसाद पांडेय ने कहा कि मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ ही शासन को भी पत्र लिखा जा रहा है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी अभी नहीं है। एंबुलेंस कर्मचारी निजी कंपनी के अधीन हैं।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।