गगचाना विद्यालय में योग शिविर का आयोजन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गगचाना के सरकारी स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में मंगलवार को योग प्रशिक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र शर्मा द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के द्वारा भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, पद्मासन,शीर्षासन,वज्रासन, सूर्यनमस्कार आदि योग एवं आसनों को सिखाया। साथ ही योग एवं आसनों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। उन्होने कहा कि योग एवं आसनों के माध्यम से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है एवं कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में नियमित योग करने से बहुत मदद मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर ने योग प्रशिक्षक जगदीश चंद्र शर्मा का माल्यार्पण कर एवं शील्ड देकर सम्मान किया गया। शिविर में विद्यालय के व्याख्याता भीमराज मीणा, महेंद्र कुमार खींची, धर्मेंद्रसिंह, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल कुमावत, रघुवीर रावल, सुरेंद्र कुमार बैरवा, राजेंद्र कुमार, अध्यापक राजेंद्र कुमार शर्मा, सोहनलाल चक्रधारी, रामचरण सुमन, संजीदा आरा, शारीरिक शिक्षक ललित कुमार कुमावत, बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मराज चौधरी, अध्यापक रामप्रसाद भील तरूण वर्मा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद