उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली जिले के लालगंज में प्याज की कीमतों ने एक बार फिर सभी को रूला दिया है । अभी प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नहीं दिख रहे ।. कीमत भी अब कई जगहों पर 100 रुपये को पार कर गई है.।प्याज की कीमतों ने एक बार फिर सभी को रूला दिया है.
लंबा अरसा हो गया लेकिन अभी प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नहीं दिख रहे.। लालगंज मंडी में प्याज अब थोक मंडी में ही 60 से 70 रुपये बिक रहा है।रोजाना प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारी हैं कि मंडी से माल बेचने वाला किसान खरीदने वाला आढ़ती है और आढ़ती से रिटेल बाजार में बेचने वाला कारोबारी भी इस वक्त घबराया हुआ है। . प्याज की जो कीमत 55 से 60 रुपये थोक मंडी में है।
वह किराया भाड़ा और मेहनताना लगाकर यह प्याज 100 से लेकर 120 रुपये तक रिटेल मार्केट में बिक रहा है, लेकिन थोक मंडी से प्याज ले जाकर बेचना रिटेल बाजार के कारोबारी के लिए भी भारी पड़ता नजर आ रहा है ।.कारोबारियों का कहना है कि अब लोग रोजाना प्याज खरीदने में कटौती कर रहे हैं,। ऐसे में प्याज स्टॉक करना उनके लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है। . इसलिए वह प्याज का स्टॉक रखने से कतरा रहे हैं.प्याज की मंडी की बात करें तो वहां भी प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं।
जिसके चलते थोक पर प्याज बेचने वालों और खरीदने वाला दोनों के आंसू निकल रहे हैं ।. थोक पर बेचने वालों की माने तो 55 रुपये किलो प्याज पड़ रहा है जिससे खुदरा बाजार में 100 रुपये किलो बिक रहा है.। लालगंज लालगंज सब्जी मंडी में एकमात्र सीबू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त है, जिसमें ही सिर्फ 45 से 50 में प्याज बिक रहे हैं। बाकी के वही हाल हैं।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.