आज दिनाँक 16.09.2020 को उ0प्र0भारत स्काउट और गाइड देवीपाटन मण्डल का मण्डलीय कार्यालय का उद्घाटन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोण्डा के प्रांगण में जिला, विद्यालय निरीक्षक श्री अनूप कुमार के कर कमलो द्वारा किया गया ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। देवीपाटन मण्डल के नवनियुक्त सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट श्री नौशाद अली सिद्दीकी कार्यालय में उपस्थित होकर मण्डल की स्काउट गाइड गतिविधियों को सुचारू रूप से गति प्रदान करेंगे।इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी उपस्थित प्रधानाचार्यो से अपील की कि अपने अपने विद्यालय में स्काउटिंग को गति प्रदान करे दलों पर् पंजीकरण कराये जिसका पंजीकरण हो गया है नवीनीकरण अवश्य कराये साथ ही प्रादेशिक संस्था का आजीवन सदस्य भी बने जैसा पूर्व में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ0प्रभात कुमार IAS का निर्देश जनपद को प्राप्त हुआ था। मुख्य रूप से जिला कमिश्नर गाइड /प्रधानाचार्या श्रीमती गीता त्रिपाठी ,प्रधनाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज श्री अरुण कुमार तिवारी, प्रधनाचार्य जिगर इण्टर कॉलेज श्री रफीउल्लाह, प्रधनाचार्य एम्0डी0बी0 इण्टर कॉलेज बेलसर श्री अजीत सिंह, जिला सचिव/प्रधनाचार्य गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज गोण्डा मेजर राजेश द्विवेदी, जिला कोषाद्यक्ष श्री शुभाष चन्द्र जयसवाल, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्री ज्ञानेश कुमार गुप्ता, पूर्व स्काउट मास्टर मो0 अदील, स्काउट मास्टर नदीम सिद्दीकी, स्काउट मास्टर अनुज कुमार, गाइड कैप्टेन श्रीमती ममता चौधरी,आदि स्काउट गाइड पदाधिकारी मौजूद रहे।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।