11 विस्फोटक सेल व 11 इलैक्ट्रानिक डेटानेटर के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अकुंश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 फिरोज खान तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. कमलेश निषाद पुत्र कैलाश व अभियुक्त 2. सूरज निषाद पुत्र श्याम को 11 विस्फोटक सेल व 11 इलैक्ट्रानिक डेटानेटर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमें पंजीकृत किया गया।

*बरामदगीः-*
11 विस्फोटक सेल व 11 इलैक्ट्रानिक डेटानेटर
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 फिरोज खान थाना भरतकूप
2. उ0नि0 दिनेश चंद्र तिवारी
3. आरक्षी इकबाल अहमद
4. आरक्षी वीरेंद्र प्रताप सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट