*चोरों ने घर को बनाया निशाना जेवरात सहित नगदी उड़या*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सुजानगंज 02 दिसम्बर स्थानीय क्षेत्र के गाँव प्रेम का पूरा थाना सुजानगंज निवासी अरूण प्रकाश द्विवेदी पुत्र इन्द्रचंद्र द्विवेदी के घर रविवार बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरे के पीछे छत के सहारे घर में घुस कर जेवरात सहित नगदी उठा ले गए।

जिसमें 01 फुल पेटी व आफ पेटी कर्धन, 2 अंगूठी ,01 माँग टीका,02 जोड़ी पायल, 05 पीस चाँदी का सिक्का, एक पीस चाँदी का छल्ला, 25000- हजार रुपये नगद सहित समान चोर उठा ले गए।

अरूण प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि रोज की भांति परिवार के सभी सदस्य भोजन आदि लेने के बाद सो गये।

चोरी की जानकारी तब हुई जब परिजन सुबह सो कर उठ कर देखा तो घर का सामान सब बिखरा पड़ा दिखाई दिया।

चोरी की जानकारी होते ही आस-पास के लोग इक्कठा हो गए।

चोरों ने पेटी में रखा सब सामान निकाल कर कुछ दूरी पर पेटी फेक दिया था।

जब परिजनों ने सामान का आकलन किया तो हजारों का सामान गायब मिला।

चोरी की लिखित सूचना सुजानगंज थाने पर दर्ज कराई गई है।

तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ।

रिपोर्ट मनीष श्रीवास्तव मिर्जापुर मंडल ब्यूरो चीफ