*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिकरारा – स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर गोसाईगंज पेट्रोल पंप के पास बीते रविवार की देर शाम एक युवक बाइक लेकर रोड के किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गया था।

जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी थी।जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था।

सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि रामजीत पटेल 48 वर्ष निवासी रईया बीते रविवार की देर शाम जौनपुर से बाइक से घर आ रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास गोसाईगंज में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक लेकर घुस गए थे।

जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए थे।

सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया निधन की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट मनीष कुमार श्रीवास्तव मिर्जापुर मंडल ब्यूरो चीफ