उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
गोसाईगंज , अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अंकारी पुर के मजरे तेजापुर में एक दैनिक अखबार के पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिस पर थाना गोसाईगंज में घटना कारित करने वालों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार के पड़ोस में रहने वाले प्रेम कुमार गिरी पत्रकार का मकान किराए पर लेकर गाड़ी रखता था। 1 वर्ष बीत जाने पर भी प्रेम गिरी ने मकान का किराया नहीं दिया तब पत्रकार ने गाड़ी निकलवा दिया। तब से अनेकों प्रकार से पत्रकार को परेशान करने व पत्रकार के गेट व घर में स्वयं और अराजक तत्वों द्वारा ईंट फेंकवा कर परेशान करने लगा था लेकिन पत्रकार ने उसको भी नजरअंदाज किया। दिनांक 13 सितम्बर 2020 को पत्रकार एक निमंत्रण में शामिल होने गया था पत्रकार की ना मौजूदगी में रात्रि लगभग 8:00 बजे प्रेम कुमार गिरी ने घर में घुसकर पत्रकार की बहन को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बाल पकड़ कर गिरा दिया। घर वालों की सूचना पर पत्रकार के घर पहुंचते ही प्रेम गिरी और उसके परिवार ने मारने की नियत से लाठी डंडा निकालकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। तब पास पड़ोस वालों ने आकर बीच बचाव कराया तब जाकर किसी प्रकार से पत्रकार व उसके परिवार की जान बची। तब तक पीड़ित पत्रकार 13 सितंबर रात्रि लगभग 10:00 बजे थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दिया। विपक्षी ने पुनः 14 सितंबर 2020 को रात्रि में दारु मीट का प्रोग्राम करके अराजक तत्वों को बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 15 सितंबर 2020 को विपक्षी और अराजक तत्वों ने पत्रकार का गेट खुलते ही ईट पत्थर लाठी-डंडे से पत्रकार व उसके परिवार को मारा पीटा। घटना लोग को लेकर पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। उपजा अयोध्या इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। *जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो संगठन धरना प्रदर्शन को मजबूर होगा।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.