उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । अत्यंत दुःख एवं कष्ट के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जनपद अयोध्या के युवा,कर्मठ,परिश्रमी, मृदुभाषी जिला संगठन आयुक्त तथा स्काउट संस्था के लिए समर्पित श्री महेन्द्र सिंह (प्री ए एल टी-रोवर) का आसमायिक निधन हो गया, जिससे सम्पूर्ण स्काउट परिवार बहुत दुःखी है।
आज दिनांक 19 सितम्बर 2020 को अपराह्न 3.00 बजे स्काउट भवन,सिविल लाइन अयोध्या के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि सभा मे आप सभी शुभचिंतकों की उपस्थिति प्रार्थनीय है ।*
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, जनपद — अयोध्या।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.