*अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष नागर नें कराया पंजीकरण,माउन्ट आबू में आयोजित,राष्ट्रीय सम्मेलन में लेगें भाग ।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छबड़ा: श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम भुवाखेड़ी पर संचालित अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष एस.एल.नागर बुधवार को माउन्ट आबू के लिए हुए रवाना।अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग के संगठन मंत्री परमानन्द शर्मा के अनुसार नागर जो लम्बे समय से माउन्ट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा स्थानीय नीलू दीदी द्वारा संचालित ब्रह्मा कुमारी की छबड़ा इकाई से भी जुड़े हुए है नागर सतपथ,संस्कार और समाज सुधार मिशन के तहत छबड़ा केन्द्र पर आयोजित ब्रह्माकुमारीज की गतिविधियों में सहयोग करते आये है।शर्मा के अनुसार नागर *राष्ट्रीय सम्मेलन महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन* विषय पर माउन्ट आबू में आयोजित कार्यक्रम में

*शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019, प्रातः 11 बजे*
*स्थान: डायमंड हॉल, शांतिवन,आबू रोड, राजस्थान* में भाग लेगें। समेल्लन का
*उद्घाटन*
*श्री राम नाथ कोविन्द*
(भारत के माननीय राष्ट्रपति) एवं
*विशिष्ट अतिथि*
*श्री कलराज मिश्र*
(राजस्थान के माननीय राज्यपाल) तथा
*श्री अशोक गहलोत*
(राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री) भी सम्मेलन में भाग लेगें तथा राष्ट्रीय सम्मेलन महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन पर अपने विचार प्रकट करेगें।सम्मेलन में भाग लेने हेतु शांतिवन आबू सेऑनलाइन पंजीकरण मांगा गया था पंजीकृत सदस्य ही सम्मेलन में भाग ले सकेगें सम्मेलन में सभी माननीयों के साथ
*आशीर्वचन* रूप में *राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी*
(संयुक्त मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज़) तथा
*प्रेरक उद्बोधन* *ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन*
(अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता) सहित अन्य ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आमंत्रित वक्ताओं सहित शांतिवन वन में पदार्पण करनें वाले महान एवं पवित्र आत्माओं के दर्शन,उदबोधन का भी श्रोताओं को लाभ मिलेगा।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा*