गोरखपुर– वाईक के आमने-सामने की भिड़ंत से तीन घायल एक की मौत

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) गोरखपुर क्षेत्र के कैंपियरगंज पनियरा मार्ग पर वनटांगिया नर्सरी के सामने दो मोटरसाइकिल के टक्कर से मोदीगंज निवासी सरवन सहानी पुत्र मन्ना उम्र लगभग 30 वर्ष की मार्ग दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई । शनिवार शाम 6 बजे बजे अपने साथ श्रवण सहानी,राजू पटेल पुत्र रामसमुझ 30 निवासी राजपुर व राजेश पुत्र बलिराम निवासी 32 वर्ष निवासी मफिया एक मोटरसाइकिल से घर जाते समय मोटरसाइकिल के टक्कर मे नरेंद्र मद्वेशिया पुत्र बलिराम निवासी पिपराबारी थाना फरेंदा से भिड़कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलों को क्षेत्र के निवासी श्रीप्रकाश अग्रहरी उर्फ शम्भु व नितिन,विशाल ने मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही कर रही थी!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य गोरखपुर