जीते जी रक्तदान जाते जाते नेत्रदान अंबेडकर नगर के तत्वाधान में स्वेच्छिक रक्तदान व नेत्रदान के कैंप का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। कोरोना महामारी के कारण इस समय लगभग सभी रक्तकोषागार में रक्त की भारी कमी हो गई है। जिसको देखते हुए सक्षम अंबेडकर नगर के तत्वाधान में टांडा विधायक संजू देवी जी के सहयोग से आगामी 22 सितम्बर 2020 को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ सक्षम के द्वारा नेत्रदान का कैंप लगाया जायेगा। जिसमें आकर स्वेच्छा से कोई भी व्यक्ति एक छोटा सा फार्म भरकर मरणोपरांत नेत्रदान कर सकता है। आपको बताना चाहूंगा आज हमारे देश में करोड़ों लोग ऐसे है जिनकी कार्निया खराब होने के कारण अंधत्व से जूझ रहे है। सक्षम राष्ट्रीय स्तर पर #Camba मिशन चला रहा है। इस उद्देश्य के साथ कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत को अंधत्व मुक्त बनाना है। आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है आप जहां कहीं भी हो, आप अपने पास के सक्षम संगठन से संपर्क कर सकते है। इस पुनीत कार्य में हमारा संगठन आपकी पूरी सहायता करेगा, याद रखिए आपके मरने के बाद आपका शरीर पंचतत्व में विलीन हो जायेगा, किंतु आपकी आंखें इस संसार को प्रकाशमान कर रही होंगी। सिर्फ हमारी कार्निया की सहायता से, जो कि एक छोटे से चीरे की मदद से कार्निया को बाहर निकाल लिया जाता है ( पूरी आंख नहीं निकली जाती है।) जिसको कार्निया की समस्या से अंधत्व से जूझ से व्यक्ति की आंखो में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। हमे यह ध्यान रखना होगा इस संसार में हम जरूर नहीं रहेंगी किंतु हमारी आंखे जीवित रहेंगे। एक बार फिर से आप सभी निवेदन है कृपया जीते जी नेत्रदान करके जाए, हमारे जिले के जो व्यक्ति रक्तदान व नेत्रदान करना चाहे, वह सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।