बेरोजगारी और भ्रष्टाचार एवं किसान बिल को लेकर पूरे देश भर में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि अयोध्या) उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चल रहा है।उसी कड़ी में जनपद अंबेडकर नगर के टांडा तहसील अंतर्गत थाना बसखारी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के नेतृत्व में सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली के साथ और नए-नए नारों के साथ टांडा रोड यूनियन बैंक आफ इंडिया तक पद मार्च करते हुए फिर गाड़ी मैं बैठकर काफिले के साथ टांडा के लिए रवाना हुए। जहां पर टांडा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को सरकार की किसान विरोधी नीतियों और संसद में पास इस बिल का विरोध जताने के लिए ज्ञापन सौंपने का काम किया गया।इस दौरान पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के साथ सभासद आत्माराम मौर्य ,मोहम्मद मेराज, जंग बहादुर खान, दिनेश वर्मा. शिव भजन यादव. नदीम खान. अरशद नेहाल चंद्रेश यादव संत कुमार यादव इमरान खान मौजूद रहे।


पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।