उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रतापगढ़ । स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल जरुरी है इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए जौनपुर के गौहानी मे आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट मे प्रयागराज,जौनपुर,प्रतापगढ़,फैजाबाद,वाराणसी सहित कई जनपद के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।प्रतापगढ़ के हन्डौर से कोच अनिल दुबे के मार्गदर्शन मे टीम ने सेमीफाइनल तक जौनपुर,प्रयागराज,फैजाबाद सहित कई टीमों को कड़ी टक्कर देकर किया पराजित ।गांव पहुंचने पर हन्डौर ग्राम प्रधान पति मनोज सिंह सहित कई गणमान्यों ने खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर एंव मिठाई खिलाकर सारस्वत सम्मान कर किया उत्साहवर्धन । उत्साह वर्धन करने के पश्चात प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि खिलाड़ियों सहित गांव के हर संभव विकास ,विश्वास एंव सम्मान के लिए सदैव रहूंगा तत्पर । प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मिले सम्मान से गदगद खिलाड़ियों ने भी प्रधान पति मनोज सिंह का भी माल्यार्पण कर धन्यवाद किया ज्ञापित । इस दौरान राकेश उर्फ नानबाबू शुक्ल ,लक्ष्मीकांत दुबे, प.आचार्य लालमणि मिश्र ,मो.अफजल शेख,मोहम्मद मकबूल, इश्तिखार उर्फ छोटे भाई, लालजी दुबे, मोहम्मद कमाल ,राजकुमार द्विवेदी, राजेश दुबे, गौरीशंकर दुबे,डब्बू सिंह, सत्तार, राबेन्द्र ,नितिन रजक ,शमशाद, मोहित, राजू, अनवर, रुस्तम अली, डब्बू , अजय, मुकेश दुबे, तीरथराज दुबे ,अनुज उर्फ मोनू दुबे सहित बहुत से गणमान्य रहे मौजूद ।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़
You must be logged in to post a comment.