सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल अंबेडकर नगर द्वारा टाण्डा विधायक श्रीमती संजू देवी जी के कार्यालय पर् एक “”स्वैच्छिक रक्तदान शिविर”” का आयोजन किया गया ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। मुख्य अतिथि सक्षम प्रमुख श्रीमान अशोक द्विवेदी,श्रीमान स्वामीनाथ आचार्य जी,श्रीमान दसरथ जी,मानस वर्मा जी,विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू जी आलोक चौरसिया व प्रवीण गुप्ता जी दान बहादुर यादव।
इस पुनीत आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी व रक्तदान करने वाले सभी वीरों एवं ,
बीपी स्काउट दल के अध्यक्ष श्री नौशाद अली सिद्दीकी जी के निर्देशन में एवं स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में स्काउटस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर टांडा विधायक श्रीमती संजू देवी व विधायक प्रतिनिधि श्री श्याम बाबू द्वारा बच्चों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। माननीय विधायक जी ने बी0पी0 स्काउट ग्रुप के सदस्यों द्वारा कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में किये गए जन सहयोग के साथ साथ आज के इस रक्त शिविर में सहयोग देने की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।दल नायक बादल विश्वकर्मा, आदर्श जनता इण्टर कॉलेज के स्काउट मास्टर श्री पवन चौरसिया, स्काउट कोनल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, मोहम्मद अमजद अब्दुल कयूम, हम्माद खान, अलबक्श खान, शौर्य कश्यप आदि स्काउट ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।