तहसील टाण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलत पुर हाजल पट्टी में प्रस्तावित राजकीय पालीटेक्निक कालेज की भूमि पर किये गए अवैध अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिसकर्मियों की टीम ने हटवाया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प।
तहसील टाण्डा के ग्राम दौलत पुर हाजल पट्टी में चार एकड़ भूमि पर राजकीय पालीटेक्निक कालेज का निर्माण प्रस्तावित है।इसी भमि पर कुछ लोगो ने अवैध निर्माण करके अतिक्रमण कर रखा था।अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार क्षेत्रीय लेखपाल आँचल सिंह ने कहा भी किन्तु अवैध अतिक्रमण ज्यों का त्यों बना रहा।सोमवार को दोपहर बाद उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ,सी ओ सन्तोष कुमार ,तहसीलदार सन्तोष कुमार ओझा,नायब तहसीलदार बसखारी प्रदीप कुमार सिंह ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टाण्डा संजय कुमार पांडेय , राजस्व निरीक्षक ,क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच कर जे सी बी मशीन के माध्यम से किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा कर अतिक्रमण हटवा दिया।प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण करने वालो में हड़कम्प मच गया ।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।