उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कोरांव प्रयागराज-* कोरांव मुख्य बाजार से देवघाट को जाने वाले मार्ग को को चौड़ीकरण योजना के तहत शामिल करते हुए टेंडर प्रक्रिया के पश्चात ठेकेदार को काम मिल गया किंतु ठेकेदार की मनमानी के चलते उक्त सड़क को दो वर्ष पहले ही खोदकर छोड़ दिया गया। इस संदर्भ में कई बार क्षेत्रीय लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन से शिकायत की गई किंतु कोई भी कार्यवाही अमल में न लाए जाने से तालाब में तब्दील हो चुकी सड़क पर प्रतिदिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होकर शहीद हो रहे हैं। उक्त मार्ग देश के दो प्रदेशों व तीन जनपदों को जोड़ने का काम करता है। बहुतायत संख्या में भारी वाहनों समेत लोगों का आवागमन पूरे दिन लगा रहता है, किंतु स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार इस विषम व गंभीर समस्या पर मूकदर्शक बने हुए हैं जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों की चर्चाओं पर गौर करें तो कोरांव बाजार से देवघाट तक 12 किलोमीटर की दूरी तक लगभग 16 करोड रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। ठेकेदार को कार्य मिला हुआ है, किंतु ठेकेदार की मनमानी देखिए कि दो वर्ष से खोदकर छोड़ दी गई सड़क को बनवाने का काम नहीं कर रहा है। जिससे जहां लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर मौत के गाल में समा रहे हैं, वहीं वाहनों के कलपुर्जे भी बहुत जल्द खराब हो रहे हैं। जिससे वाहन स्वामियों में भी गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों की बातों पर गौर करें तो अगर खोदकर छोड़ दी गई सड़क के मरम्मती करण का कार्य शीघ्र शुरू नहीं कराया गया तो क्षेत्रवासी स्थानीय प्रशासन को आगाह करते हुए चक्का जाम भी करेंगे।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.