उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर। केदारनगर, अम्बेडकरनगर, 23 सितम्बर। जनपद के टाण्डा शिक्षा क्षेत्र के जय राम वर्मा बापू स्मारक इंटर कालेज,नाऊसांडा में सरकारी किताबों को बिक्री की सूचना पर पहुँचे खण्ड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश सिंह ने किताब बिक्री होते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया । शिक्षक संकुल प्रभारी दौलत पुर इकसारा ईश्वर लाल कन्नौजिया की सूचना पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश सिंह ने जय राम वर्मा बापू स्मारक इंटर कालेज नाऊसाण्डा पहुँच कर छापेमारी की जिस दौरान अवितरित सत्र 2014 – 15 की नौ किताबे,2015-16 की चौराशी किताबें , 2016 – 17 तीन किताबे,2017-18 की नौ किताबें,2018 – 19 की दो किताबें,2019-20 एक किताब,2020 – 21 सत्र की एक किताबे पकड़ी। इसके अलावा भी अन्य किताबें मिली है जिसका कुल वजन तीन कुन्तल 19 किलो है जिसका सौदा प्रधानाचार्य ने पाँच रुपये प्रति किलो की दर से किया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पहुँचते ही प्रधानाचार्य शालिक राम वर्मा भाग निकले। फोन कर विद्यालय बुलवाने का प्रयास भी किया गया लेकिन प्रधानाचार्य विद्यालय में दिखाई नही पड़े। खण्ड शिक्षा अधिकारी टाण्डा के निर्देश पर शिक्षक संकुल प्रभारी ईश्वर लाल ने इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर दी है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.