उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। आसोपुर, टांडा, अम्बेडकरनगर क्षेत्र के इलाके में तेज बरसात से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। टांडा के आसपास के गांवों में भारी बारिश
से रसूल पुर, रूसतम पुर ,आसो पुर,सैरया ककराही ,सुलेम पुर रामपुर ,आलमा पुर धौरहरा सम्हारिया, एन ,टी, पी ,सी
के निचले इलाकों में पानी ही पान हो गया एक तरफ़ भीषण गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली वहीं पर तेज बरसात ने किसानों की मुख्य धान की फासलों को भारी नुकसान हुआ है
गुरुवार सुबह से रुक रुक कर हो रही बरसात और तेज तूफान के चलते धान की फ़सल पूरी तरह से गिर गई धान की फस ल गिरने से अन्य देवता कहे जाने वाले किसानों के लिए तेज बरसात और तूफान किसी आपदा से कम नहीं है इलाके में सैकड़ों बीघा धान की फसलों को नुकसान हुआ
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.