उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)वाराणसी
वाराणसी।भाजपा नेता अधिवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में लगातार महिलाओं व बच्चियों पर हो रही अपराध पर योगी सरकार ने लगाम लगाने के लिए दिया कड़ा निर्देश,महिलाओं,बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाये जायें…कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ होंगे जिम्मेदार-योगी सरकार द्वारा दिये गए इस निर्देश से महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा होगा व अपने को सुरक्षित महसूस करेंगी इसके लिए प्रशासन,समाज सेवी संस्था,महिला आयोग एवम जनप्रतिनिधि, महिलाओं व बच्चियों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करे और महिलाओं को उनको प्रदत्त कानून की सही सरल तरीके से जानकारी दिया जाय जिससे वे अपने हित के कानून की जानकारी पाकर व अपने अधिकारों के लिए लड़े जब देश के हर वर्ग लड़की लड़का में बिना भेदभाव का कार्य करेगा तभी देश आगे बढ़ेगा व तरक्की करेगा इसके लिए हम सभी प्रदेशवासियो को एक साथ मिलकर आगे आना पड़ेगा
और हम जिस प्रकार अपनी बहन व बेटी को मानते है उनकी चिंता करते है ठीक उसी प्रकार देश के सभी लड़कियों को अपनी बहन बेटी से कम न माने हम सबको इस बात की संकल्प लेनी चाहिए तभी समाज व देश सुधरेगी
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.