अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ट्राफिक चौराहे पर करवायी आकस्मिक चैकिंग

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- अपर पुलिस महानिदेशक महोदय प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल की उपस्थिति में कर्वी शहर के ट्राफिक चौराहे पर बिना मास्क वालों की आकस्मिक चैकिंग की गयी,जिसमें बिना मास्क लगाये पाये गये व्यक्तियों के चालान किये गये। इस दौरान महोदय द्वारा डियूटी पर उपस्थित समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि बिना मास्क लगाये चलने वालों, 02 पहिया वाहनों पर 03 सवारी, 04 पहिया वाहनों में काली फिल्म की सघन चैकिंग की जाये।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट