मल्हनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर दिए आवश्यक निर्देश जिला अधिकारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह नेे 367-मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए जिन अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। इसमें कोई भी लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए चुनाव कार्यों में लग जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें तथा उसी अनुरूप कार्य करें। आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।