उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में आज सुबह शुक्रवार को मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया।मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए।सी०ओ० सदर जितेंद्र दूबे व थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह ने भ्रमण कर करीब दस मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्र रन्नो में उत्तरपट्टी गांव, दक्षिण पट्टी,सदब्दुदीनपुर,बर्रेपट्टी,हकारीपुर, हरबसपुर,दरबानीपुर,सुगुंलपुर,खरौना,परशुरामपुर,नौपेड़वां में प्राथमिक विद्यालय जहां जहां मतदान केन्द्र बनाया जाना है। वहां सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान संजय ओझा, राजेश राय, अरुण मौर्या,व उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, एवं सुनील तिवारी भी मौजूद रहे।
पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर जौनपुर
You must be logged in to post a comment.