उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी
वाराणसी।दलित चिंतक व भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता अशोक कुमार जी ने प्रदेश सरकार के द्वारा मृतक पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये की गई सहयोग के लिये प्रदेश सरकार को साधुवाद व आभार व्यक्त करने के साथ ही मृतक पीड़िता व उसके परिवारजनों लिए किया मांग बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण बीते दिनों हुए हाथरस जिला उत्तर प्रदेश में 19 वर्षीय मनीषा बाल्मीकि अनुसूचित जाति की लड़की को कुछ अराजक मनचले लड़को द्वारा जबर्दस्ती रेप कर निर्दयतापूर्वक मारने का प्रयास किया गया जिसका दौरान इलाज सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी हाथरस में हुए बेहद गम्भीर उक्त घटना के बाद हाथरस पुलिस बिना पीड़िता के परिवार को विश्वास में लिए लापरवाही पूर्वक पीड़िता के शव को ढेर रात में जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया जो कि धर्म शास्त्र व हिन्दू संस्कार एवम संस्कृति के विरुद्ध है जो कि बहुत दुखद व निंदनीयपूर्ण पुलिस हाथरस का कार्य है उपरोक्त घटना समाज को झकजोर देने वाली है और देश व पूरे प्रदेश में भय का माहौल हो गया है,हाथरस पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध,न्यायिक जाँच की मांग परम् आदरणीय योगी जी महाराज से करता हूं साथ ही जो पीड़ित परिवाजनों को 25 लाख की मुआवजा दी जा रही उसकी राशि बढ़ाकर कम से कम 50 लाख दिया जाय!
उतर प्रदेश की परम् आदरणीय पूज्यनीय योगी जी की सरकार ने पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का आदेश दिया व मृतक पीड़िता को जल्द न्याय मिले इसके लिए SIT जांच की आदेश व दोषियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाये जाने का आदेश दिया उक्त नैतिकता पूर्ण कार्य के लिए प्रदेश भर के अनुसूचित जाति व जनजाति एवम महिला समाज की तरफ से प्रदेश के परम् आदरणीय पूज्यनीय योगी जी महाराज की सरकार को साधुवाद व आभार व्यक्त करता हूं प्रदेश में पूज्यनीय योगी जी महाराज जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा अमन चैन कायम है और आगे भी रहेगा और राम राज्य स्थापित होगा जिससे प्रदेश भर की लड़कियां व महिलाएं सुरक्षित है और रहेंगी ऐसा हम सभी प्रदेशवासियो को पूर्ण आशा व विश्वास है और आप हम सभी प्रदेशवासियों के मुखिया है हम सबके गार्जियन है हम सब आशा विश्वास करते है आप द्वारा मृतक अनुसूचित जाति की लड़की मनीष बाल्मीकि को व लगातार उत्तर प्रदेश के अन्य जिले बलरामपुर,आजमगढ़ एवम भदोही में घटित अन्य बेटियो के साथ घटना के साथ ही प्रदेश भर की सभी पीड़िता व सभी बेटियों अविलम्ब न्याय मिलेगा और प्रदेश में ही नही पूरे देश मे यह सन्देश जाएगा कि परम् आदरणीय पुज्य योगी जी महाराज जी की नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी धर्म जाति के भेद किये दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि,और दोषी कोई भी होगा उन्हें प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर नही छोड़ना है
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.