महराजगंज-बिना रीपर के चल रहे कंबाइन मशीन को तहसीलदार ने किया सीज, कंबाइन संचालकों में हड़कं

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सदर तहसीलदार मो-जसीम खान ने निरीक्षण करने निकले थे। निरीक्षण के दौरान घुघली क्षेत्र के मेदिनीपुर गांव में एक कम्बाइन मशीन बिना रेफर के धान की कटाई करते हुए पाई गई। उसके बाद कंबाइन मशीन को सीज कर दिया। वहीं तहसीलदार के इस कार्रवाई से पूरे जनपद के कंबाइन संचालकों में हड़कंप मच गया है।

सदर तहसीलदार मो. जसीम खान ने बताया कि शासन का निर्देश है कि बिना रेफर कोई भी कंबाइन मशीन नहीं चलेगी। धान की कटाई के बाद किसी भी दशा में पराली जलाई नहीं जाएगी। ऐसे में शासन के निर्देश के क्रम में कंबाइन मशीन में एसएमएस मशीन लगवाने अथवा शासन द्वारा सुझाए गए विकल्प के साथ ही कंबाइन संचालकों को मशीन चलाना होगा। बताया कि इस आदेश से सभी कंबाइन मालिको को अवगत करा दिया गया है। लेकिन फिर भी वह गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके उलंघन पर कार्रवाई भी की जा रही है।बता दें कि घुघली क्षेत्र के मेदिनीपुर गांव के एक खेत में घुघली निवासी बलवंती देवी का हार्वेस्टर मशीन जिसका नम्बर UP 56 R- 3940 है उससे धान की कटाई की जा रही थी। लेकिन कम्बाइन मशीन के साथ रेफर नहीं था!

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य महाराजगंज रायबरेली