अमेठी के रहने वाले दरोगा की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि): अमेठी के रहने वाले दरोगा परवेज आलम की सड़क हादसे में मौत. प्रयागराज में हुई ट्रक से टक्कर। रपरवेज आलम खान 55 वर्ष मोहम्मद असलम खान अमेठी जिला के मोहनगंज अंतर्गत आशापुर रुरु गांव के मूल निवासी थे। परवेज आलम खान कुछ महीने पहले धूरपुर स्टेशन में तैनात थे। और धूरपुर पुलिस मे अपनी पोस्टिंग के बाद वही रहते भी थे। आज शनिवार सुबह परवेज आलम बाइक से जा रहे थे कि रास्ते मे लेप्रसी मिशन अस्पताल के पास एक ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसमे परवेज असलम की मौत हो गयी।

घटना से गांव मे मातम का माहौल छाया हुआ है

रिपोर्टर राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश