अंबेडकरनगर: टांडा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूनगर स्थित सागर हॉस्पिटल के मालिक डा. यादव के घर से हुई लाखों की चोरी के मामले में एसओजी और टांडा पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 लाख रुपये कैश बरामद किया है।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को बताया कि टांडा के नेहरूनगर में डा. राजेश्वर यादव का हास्पिटल है। उनकी पत्नी मनीषा यादव भी वहां डाक्टर हैं। डॉक्टर का परिवार भी यहीं रहता है। छज्जापुर चटोरी गली की अमीना हॉस्पिटल में सफाईकर्मी थी। उसका डाक्टर के घर बराबर आना-जाना था। एक दिन अमीना को डॉक्टर के घर में तीन बैगों में रखे 81 लाख रुपये नकदी की जानकारी हो गई। इस पर उसकी नीयत खराब हो गई। उसने अपने पति गुफरान को कैश के बारे में जानकारी दी। उक्त मुहल्ले के दिलदार उर्फ मोनू ने गुफरान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। उसके साथ थानाक्षेत्र के नैपुरा निवासी महफूज और इसी मुहल्ले के फैजान तथा मीरानपुर निवासी अशरफ ने 31 अगस्त की रात जब चिकित्सक और उनकी पत्नी मनीषा लखनऊ गए थे, रात करीब दो बजे आवास का ताला तोड़कर बैग में रखी नकदी उठा ले गए थे। पुलिस इसकी छानबीन में जुटी थी। सोमवार को एसओजी और टांडा पुलिस ने आरोपितों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 76 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में अमीना ने बताया कि चोरी के 10 लाख रुपये से उसने जमीन खरीद ली है।

सूत्रों कि माने तो…..टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में स्थित प्रसिद्ध डॉक्टरों में शुमार डॉ मनीषा यादव, डॉक्टर राजेश्वर यादव के मकान में विगत माह पूर्व हुई चोरी की घटना का मुकदमा पंजीकृत किए जाने के बावजूद खबर लिखे जाने के 3 दिन पूर्व तक चोरी किसने की और कैसे की पुलिस द्वारा इसका खुलासा नहीं किया जा सका था किंतु सूत्र बताते हैं कि स्थानीय एसओजी टीम के द्वारा खबर लिखे जाने के 2 दिन पूर्व ही अभियुक्तों को टांडा क्षेत्र के कौमी इंटर कॉलेज के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की किसी प्रकार की सूचना पुलिस प्रशासन देने से इंकार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो प्रसिद्ध डॉक्टर मनीषा यादव, डॉक्टर राजेश्वर यादव के घर से करोड़ों की हुई चोरी में एक मोबाइल फोन अभियुक्तों ने चोरी किया था किंतु मोबाइल फोन तो तोड़ कर चोरों ने फेंक दिया लेकिन मोबाइल फोन में लगी सिम कार्ड को दूसरी मोबाइल में लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त ने मोबाइल फोन में एक्टिव करने के साथ उसी नंबर से वार्तालाप निरंतर चालू कर रखा था उसी सिम कार्ड के लोकेशन की मदद से एसओजी टीम ने सर्वप्रथम अशरफ (मिस्त्री) पुत्र मजनू (मिस्त्री) निवासी मीरानपुर निकट कौमी इंटर कॉलेज को गिरफ्तार किया और उसके घर से छापेमारी के दौरान कट्टा, कीमती जेवरात लाखों रुपए बरामद किए उसी दौरान पूछताछ में उक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त ने अपने गिरोह में शामिल नन्हे पुत्र शमशाद निवासी नैपुरा, कर्फू पुत्र मुन्ना (जमादार) पत्नी शाहनाज निवासी छज्जापुर उपरोक्त दोनों टांडा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध डॉक्टर मनीषा यादव, डॉक्टर राजेश्वर यादव के हॉस्पिटल एवं घर में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी जबकि सूत्र बताते हैं उक्त दोनों चोरी की घटना के मुख्य साजिशकर्ता रहे हैं, एसओजी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने दी जानकारी के अनुसार निन्ना जोकि पेशे से ड्राइवर है, और टांडा क्षेत्र के काशीराम आवास में निवास करता है, जबकि किसके द्वारा एक मैक्स चार पहिया गाड़ी में चोरी किए गए करोड़ों के सामान उक्त गाड़ी में ही रखकर पार किए गए थे अब आपको बताता चलूं की कुछ जेवरात नेपुरा फायर स्टेशन के सामने कब्रिस्तान में गड्ढा खोदकर चोरों द्वारा छुपाया गया था जिसे एसओजी टीम ने गड्ढा खोद वाकर बरामद कर लिया है, यही नहीं चोरों ने विगत माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कुछ चोरों की गैंग के अभियुक्तों ने अपने नाम बेनामी संपत्ति के रूप में जमीन की भी खरीद-फरोख्त कर चुके है, अभी तक की टांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आमजन में सबसे बड़ी चोरी होने की घटना की चर्चा व्याप्त है, बरहाल प्रसिद्ध डॉक्टर मनीषा यादव को कुछ कार्यवस जनपद के बाहर जाना पढ़ा था उसी दौरान उनके घर से हॉस्पिटल में कार्यरत पति पत्नी ने चोरी की घटना को अंजाम दिलआया था और विगत 1 माह बीत जाने के बाद एसओजी टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस प्रशासन अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सामानों की बरामदगी के विषय में बताने से इंकार कर रही है। अब जो भी है अगर बात की जाए जनपद के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की तो उक्त करोड़ों की हुई चोरी की घटना को अपने हाथों में लेते हुए एसओजी टीम को चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया था जबकि इसी प्रकार तमाम अपराधों का खुलासा एवं अपराधियों की धरपकड़ शीघ्र कराने का कार्य लगातार जनपद के कप्तान द्वारा किया जा रहा है। और उनकी आमजन के प्रति सुरक्षा भावना के विषय में खूब सराहना हो रही है।  बरहाल प्रसिद्ध डॉक्टर मनीषा यादव, डॉक्टर राजेश्वर यादव के घर से विगत माह पूर्व हुई चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों को 76 लाख रुपए के साथ  गिरफ्तारी की घटना का खुलासा करते हुए महिला समेत पांच अभियुक्तों को निम्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
अम्बेडकर नगर